बॉक्सिंग फेडरेशन अध्यक्ष की मांग, ओलम्पिक तैयारी में जुटे खिलाड़ियों को लगे टीका
नई दिल्ली। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और खेल मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर कहा है कि ओलंपिक की तैयारियों में जुटे खिलाड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था की जाए।
सिंह ने पत्र में कहा है कि खिलाड़ियों को जल्द से जल्द टीका लगाने से वे बिना मानसिक परेशानी के तैयारियां कर सकेंगे। उनके साथ जुड़े सपोर्ट स्टाफ को भी टीका लगाया जाए। इससे न सिर्फ खिलाड़ियों की ओलंपिक की तैयारियां सुचारू ढंग से होंगी बल्कि 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले ओलंपिक में खेल गांव में उन्हें आराम से प्रवेश मिल सकेगा। गौरतलब है कि टोक्यो में होने वाले ओलंपिक को पिछले साल कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था और अब इसका आयोजन इस साल करने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।