ब्रेकिंग डांस में प्रतिभागियों का होता है कोड नेम

विश्व कप में 36 देश हिस्सा लेते हैं
नई दिल्ली।
ब्रेकिंग अब सिर्फ एक डांस फॉर्म नहीं रहा बल्कि एक स्पोर्ट्स बन गया है। इसे इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी (आईओसी) ने ओलम्पिक खेलों में बतौर स्पोर्ट्स शामिल कर लिया है। यह पहली बार 2024 में होने वाले पेरिस ओलम्पिक में खेला जाएगा। आइए जानते हैं क्या है ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग और इसे कैसे खेलते हैं।
ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग क्या है?
यह हिप-हॉप डांस का हिस्सा है। ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग के चार बेसिक एलीमेंट हैं। पहला-टॉप रॉक यानी सीधा खड़े रहकर स्टैप करना। दूसरा- डाउनरॉक यानी पैर व हाथ का प्रयोग करते हुए स्टैप करना। तीसरा- फ्रीजेज यानी डांस करते-करते किसी पोजीशन या स्टैप पर फ्रीज हो जाना। चौथा-पावर, जिसमें अलग-अलग मूव्स करने होते हैं जैसे- हेड स्पिन, हैंड स्पिन, विंड मिल आदि।
इसका टूर्नामेंट कैसे आयोजित होता है?
इसमें कॉम्पटीशन नहीं बल्कि बैटल्स होते हैं। इसमें दो बी-बॉय या फिर बी गर्ल या फिर ग्रुप (क्रू) आमने-सामने होते हैं। एक छत के नीचे ब्रेकिंग से जुड़ी कम्युनिटी एकत्रित होती है जिसमें जज, डीजे, पार्टिसिपेंट्स शामिल होते हैं।
इसके खिलाड़ियों को क्या कहते हैं?
हर बी-बॉय और बी-गर्ल्स का एक कोड नेम होता है। कम्युनिटी में उसे असली नाम नहीं कोड नेम से जाना जाता है। अमेरिका में फ्री स्टाइल सेशन, सिल्वर ब्रेक ओपन और कोरिया में आर-16, बीबीआईसी जैसे कॉम्पटीशन होते हैं।
इसका सबसे बड़ा टूर्नामेंट कौन सा है?
ओलम्पिक में जुड़ने से पहले ‘रेड बुल बीसी वन वर्ल्ड फाइनल्स’ ब्रेकिंग का सबसे बड़ा कॉम्पटीशन है। इसे इस खेल का वर्ल्ड कप कह सकते हैं। हर साल होने वाले इस टूर्नामेंट में 36 देशों के नेशनल चैम्पियन हिस्सा लेते हैं। हर देश के नेशनल कॉम्पटीशन में अलग-अलग जोन के चैम्पियन शामिल होते हैं। भारत को छह से सात जोन में बांटा गया है। इन जोन में देश के 16 शहर शामिल हैं।
विजेता कैसे घोषित किया जाता है?
फाइनल में रैंडम डीजे बीट्स पर परफॉर्म करना होता है। 5-7 सदस्यों का पैनल ध्यान रखता है कि कौन सा प्रतिभागी इन एलीमेंट में रिच है और कौन सा कमजोर। किसी प्रतिभागी के परफॉर्मेंस में तीन एलीमेंट स्ट्रांग हैं जबकि दूसरे में दो अच्छे हैं तो तीन वाला विजेता बनता है। इन एलीमेंट से जज करते हैं- फाउंडेशन: बेसिक टेक्निक के साथ एडवांस मूव्स। एग्जीक्यूशन: मूव्स या स्टैप को कितने अच्छे से एग्जीक्यूट करते हैं। म्यूजिकेलिटी: रैंडम ट्रैक पर किसका डांस अच्छा है। डायनमिक्स: मूव्स का डिफिकल्टी लेवल क्या है। क्रिएटिविटी: परफॉर्मेंस में कितनी क्रिएटिविटी है।

रिलेटेड पोस्ट्स