टेनिस पर कोरोना का साया

एआईटीए ने एलीट खिलाड़ियों का राष्ट्रीय शिविर स्थगित किया
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों की वजह से खेलों पर दोबारा असर पड़ने लगा है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने राजधानी में हाल में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए 30 नवम्बर से देश के शीर्ष खिलाड़ियों के लगने वाले राष्ट्रीय शिविर को स्थगित कर दिया।
एआईटीए ने शीर्ष 20 एलीट पुरूष और महिला खिलाड़ियों के लिए शिविर की योजना बनाई थी जो जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होने वाली राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के साथ खत्म होना था। 21 दिन का शिविर 30 नवम्बर से पुरूष खिलाड़ियों के लिए शुरू होता और फिर इसके बाद महिलाओं का शिविर आरम्भ होता।
एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर, दिल्ली लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष रोहित राजपाल और एआईटीए के पूर्व अध्यक्ष अनिल खन्ना ने स्थिति का जायजा लेने के लिए एक बैठक की और इसमें शिविर को स्थगित करने का फैसला किया गया। 
भारत के डेविस कप कोच जीशान अली ने हालांकि शिविर शुरू करने की तैयारियों के लिए डीएलटीए में पांच दिन भी बिता लिए थे, वे जरूरी इंतजामों की देख-रेख कर रहे थे। लेकिन दिल्ली में मामले बढ़ने के बाद वे बेंगलूरू रवाना हो गए। गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 संक्रमितों की संख्या पांच लाख को पार कर गई जिसमें से हजारों मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आए। साथ ही बुधवार को इससे 134 लोगों की मौत हो गई। 

रिलेटेड पोस्ट्स