गृहमंत्री अमित शाह से मिले नरेंद्र बत्रा
ओलम्पिक पर की चर्चा
नई दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र ध्रुव बत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कोरोना के इस समय में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग में आ रही मुश्किलों के बारे में जानकारी दी और टोक्यो ओलम्पिक की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
बत्रा ने मंगलवार को अमित शाह से मुलाकात में टोक्यो ओलम्पिक की तैयारियों को लेकर चर्चा की और उन्हें कोरोना के इस कठिन समय में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और तैयारियों के सामने आ रही मुश्किलों के बारे में जानकारी दी।
बत्रा ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान ओलम्पिक और गैर ओलम्पिक खेलों के प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा हुई। आईओए अध्यक्ष ने कहा कि यह एक उद्देश्यपूर्ण बैठक थी जिसमें खेलों और खिलाड़ियों को लेकर अच्छी चर्चा हुई। बत्रा ने अमित शाह को आईओए और भारतीय खेल परिवार की तरफ से स्मृति चिह्न भेंट किया।