नडाल की 1000वीं जीत

यह उपलब्धि पाने वाले दुनिया के चौथे टेनिस खिलाड़ी
रिकॉर्ड 15 साल से टॉप-10 में कायम
पेरिस। वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल ने मेन्स सिंगल्स टेनिस के ओपन एरा में 1000 मैच जीत लिए हैं। उन्होंने बुधवार को पेरिस मास्टर्स के सेकंड राउंड में जीत दर्ज कर यह उपलब्धि हासिल की। वह ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। नडाल लगातार 789 हफ्ते से (लगभग 15 साल) वह टॉप-10 में काबिज हैं। यह भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
सबसे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अमेरिका के पूर्व टेनिस प्लेयर जिमी कॉनर्स के नाम है। उन्होंने 1 हजार 274 मैच जीते हैं। वहीं वर्ल्ड नंबर-4 रोजर फेडरर 1 हजार 242 जीत के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पूर्व अमेरिकी खिलाड़ी इवान लेंडल 1 हजार 68 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
नडाल ने कहा- मैं बूढ़ा हो चुका हूं
पेरिस मास्टर्स के सेकंड राउंड में नडाल ने हमवतन फेलेसियोनो लोपेज को 4-6, 7-6, 6-4 से हराया। मैच जीतने के बाद नडाल ने कहा, 'हजार जीत का मतलब है कि मैं बूढ़ा हो चुका हूं। हजार मैच जीतने के लिए आपका करियर काफी लंबा होना चाहिए। लेकिन मैं बहुत खुश हूं।'
जीत से ज्यादा व्यक्तिगत संतुष्टि जरूरी: नडाल
नडाल ने कहा कि 34 साल की उम्र में खेलना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, 'मेरे करियर में काफी परेशानियां आईं, कई बार मुझे चोट से जूझना पड़ा। मैंने अपने करियर में कई सही चीजें कीं, जिन पर मुझे गर्व है। मैच में जीत से ज्यादा व्यक्तिगत संतुष्टि जरूरी है।'
 
लगभग 15 साल से टॉप-10 में काबिज
 
2005 में नडाल पहली बार वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल हुए थे। यह साल उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे पोजिशन पर रहकर समाप्त किया। तब से लेकर अब तक यानी 789 हफ्तों से (लगभग 15 साल) उनकी रैंकिंग कभी भी टॉप-10 से नीचे नहीं रही है। यह भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व टेनिस प्लेयर जिमी कॉनर्स के नाम था। वह भी 789 हफ्तों तक टॉप-10 में रहे थे।
प्लेयर देश कितने हफ्ते तक टॉप-10 में रहे
राफेल नडाल स्पेन 789
जिमी कॉनर्स अमेरिका 789
रोजर फेडरर स्विट्जरलैंड 734
इवान लेंडल चेक-अमेरिका 619
नडाल ने सबसे ज्यादा 13 फ्रेंच ओपन खिताब जीते
हाल ही में वर्ल्ड नंबर-2 नडाल ने 13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर फेडरर के सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 7-5 से हराया था। यह मुकाबला 2 घंटे 41 मिनट तक चला।
इसके अलावा वह 4 यूएस ओपन, 1 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2 विंबलडन सहित कुल 20 ग्रैंड स्लेम खिताब भी जीत चुके हैं।
नडाल ने 15 साल की उम्र में पहला मैच जीता था
नडाल ने अपना सबसे पहला मैच 2002 में रेमन डेलगैडो को हराकर जीता था। उस वक्त नडाल की उम्र महज 15 साल थी। रेमन की रैंकिंग उस वक्त वर्ल्ड नंबर-81 थी। वहीं, नडाल उस वक्त टॉप-100 में भी नहीं थे। नडाल ने अपना पहला ATP टाइटल 2004 में सोपोट (पोलैंड) में जीता था।
रिलेटेड पोस्ट्स