हरियाणा दिवस पर मून पिक माउंटेन को करेंगे फतह

हरियाणा दिवस पर ध्वज फहराने की तैयारी
खेलपथ प्रतिनिधि
सोनीपत।
हरियाणा दिवस (एक नवम्बर) के उपलक्ष्य में पर्वतारोही रोहताश खिलेरी के नेतृत्व में एक दल 26 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में स्थित मून पिक माउंटेन की चोटी फतह करने निकला। इस चोटी पर उनकी स्टूडेंट तेलनवाली गांव से संजीतू बांगड़वा और हिसार से 12 साल की अनु यादव भी चढ़ाई करने रवाना हुईं। खेल मंत्री संदीप सिंह एवं रेसलर एवं भाजपा नेता बबिता फोगाट ने पर्वतारोही दल को झंडा देकर रवाना किया।  
पर्वतारोही दल अपने अभियान पर रवाना होने से पहले कथूरा में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री संदीप सिंह से मिलने पहुंचा था। खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने पर्वतारोही दल को उनके अभियान के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों को उनकी जरूरत के हिसाब से सुविधाएं देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए जिस भी सुविधा की जरूरत होगी, उसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयास से खिलाड़ियों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाकर देश का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों के इस जज्बे को पूरा राष्ट्र सलाम करता है। 
पर्वतारोही रोहताश खिलेरी ने बताया कि 29 अक्तूबर को दल हिमाचल के मून पिक पर्वत पर चढ़ाई शुरू करेगा। एक नवम्बर को हरियाणा दिवस के अवसर पर पर्वत की चोटी पर हरियाणा की ओर से ध्वज फहराने के साथ उनका यह अभियान पूरा होगा। खिलेरी हिसार के आदमपुर के गांव मलापुर के निवासी हैं और माउंट एवरेस्ट, अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो और यूरोप में सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एलब्रुस को दो बार फतह कर चुके हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स