ओलंपिक पदक विजेता नारंग की शूटिंग रेंज में पानी घुसा

1.3 करोड़ के उपकरण खराब
नई दिल्ली।
लंदन ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग की ‘गन फॉर ग्लोरी’ अकादमी में मूसलाधार बारिश के कारण पानी घुसने से राइफल और पिस्तौल सहित 1.3 करोड़ रुपये के उपकरण खराब हो गए। इसमें 80 राइफल और पिस्टल शामिल हैं। घटना 14 अक्तूबर की है। नारंग उस समय शमशाबाद स्थित अपने एयर इंडिया कार्यालय में थे जब तेज बारिश होनी शुरू हुई। जब तक वह पहुंचते अकादमी में पांच फीट से ज्यादा पानी भर चुका था। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 24 घंटे से ज्यादा कड़ी मेहनत के बाद पंप के जरिए पानी निकाला जा सका। 
जर्मन से आयातित हैं महंगे उपकरण 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक नामी ब्रांड के उपकरण जर्मन से आयात किए गए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इनकी मरम्मत हो पाएगी या नहीं। बाढ ने गन फोर ग्लोरी टीम की नौ साल की मेहनत को बुरी तरह से प्रभावित किया।  
कई चैंपियनों का अभ्यास होगा प्रभावित :  
नारंग ने 2015 में अकादमी की शुरुआत की थी। उनकी गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन है जिसे पिछले साल राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार मिला है। उनकी अकादमी इलावेनिल वेलेरिवन सहित कई प्रतिभाशाली निशानेबाज अभ्यास करते हैं। मीडिया रिपोर्टों में नारंग के हवाले से कहा गया, ‘पहले कोविड-19 और फिर बाढ़ ने हमें काफी परेशान किया। यह सब सामान कल के चैंपियनों के लिए था।’

रिलेटेड पोस्ट्स