दक्षिण अफ्रीका और कोरिया सहित 16 देशों ने खो-खो सीखने में दिखायी दिलचस्पी

नयी दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका, कोरिया और कीनिया उन 16 देशों में शामिल हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में भारत के परंपरागत खेल खो खो सीखने में दिलचस्पी दिखायी है और इस मामले में भारतीय संघ उनकी मदद कर रहा है। भारतीय खो-खो महासंघ के महासचिव महेंद्र सिंह त्यागी ने शुक्रवार को इसका खुलासा करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लगाये गये लॉकडाउन से पहले इन देशों के प्रतिनिधि भारत दौरे पर आये थे और इस दौरान उन्होंने इस खेल की बारीकियां सीखी थीं। 
महासंघ की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार त्यागी ने कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका, कीनिया और कोरिया सहित 16 देशों के प्रतिनिधि खो-खो के नियमों और बारीकियों को समझने के लिये भारत दौरे पर आये थे। हमने उन्हें खेल का तकनीकी ज्ञान मुहैया कराया था।' उन्होंने कहा, ‘हमारी खो खो का अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।' त्यागी ने बताया कि भारत परिस्थितियां अनुकूल होने पर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करने की योजना भी बना रहा है। 
उन्होंने कहा, ‘हाल में एशियाई चैम्पियनशिप के दौरान जकार्ता में, खो-खो को आधिकारिक मान्यता मिली। हमारी विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी करने की भी योजना है। इस साल नवंबर में खो खो लीग का आयोजन किया जाना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।'

रिलेटेड पोस्ट्स