खेल मंत्रालय ने स्वीमिंग पूल में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए जारी की एसओपी

एक सत्र में अधिकतम 20 तैराक भाग ले सकते हैं
नई दिल्ली।
कोरोना महामारी के मद्देनजर युवा मामले और खेल मंत्रालय ने शुक्रवार को स्वीमिंग पूल में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) जारी की है। एसओपी के मुताबिक, केंद्र के मुख्य कोच यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी दिशा-निर्देशों का सही तरह से पालन हो। एसओपी के अनुसार, ओलंपिक आकार के तरणताल में किसी एक विशेष सत्र में अधिकतम 20 तैराक भाग ले सकते हैं। 
इसके अलावा तैराकों को अनिवार्य स्व घोषणा करनी होगी तथा स्थानीय प्रशिक्षुओं को परिसर में घुसने से पहले कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। एसओपी के अनुसार 50 मीटर और 10 लेन के आकार के तरणताल में अधिकतम 20 तैराक जबकि 25 मीटर और आठ लेन वाले तरणताल में 16 तैराक भाग ले सकते हैं।
जारी एसओपी के मुताबिक, एथलीट/ कोच/ सुविधा कर्मचारी को खांसने और छींकने वक्त एक दूसरे से दूर रहना चाहिए। सामान्य तापमान जो निर्धारित की गई है, उससे ज्यादा नहीं होना चाहिए। दस्ताने और फेस मास्क पहनते समय और बाद में सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसके अलावा फिटनेस उपकरणों का उपयोग करना चाहिए। 

रिलेटेड पोस्ट्स