बेटियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
वारियर्स डेन स्पोर्ट्स अकादमी का सराहनीय प्रयास
खेलपथ प्रतिनिधि
कानपुर। बेटियों की सुरक्षा तभी सम्भव है जब बेटियां स्वयं शक्तिमान बनें। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए चार अक्टूबर को वारियर्स डेन स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा एक दिवसीय महिला आत्मरक्षा शिविर का आयोजन फिट प्लानेट जिम में किया गया। इस एकदिनी आयोजन में बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
वारियर्स डेन स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उनका उद्देश्य हर रविवार को ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें सामाजिक अत्याचारों के खिलाफ जागरूक करना है। इस शिविर में बेटियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बेटियों ने आत्मरक्षा के गुर सीखने के साथ ही स्वस्थ रहने का संकल्प भी लिया। इस शिविर में बेटियों को जुम्बा डांस भी कराया गया।इस शिविर में बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने में शैलेष कुमार, अभय चौहान, कृष्णा राय, आयुष बाजपेई, शिवांगी यादव,निशा सिंह, हेमंत चौधरी एवं फिट प्लेनेट जिम के ट्रेनर वीरेंद्र सिंह ने विशेष योगदान दिया।