इगा ने हालेप तो मार्टिना ने किया किकी का शिकार

नडाल और जोकोविच भी क्वार्टर फाइनल में
पेरिस।
दुनिया की नंबर दो टेनिस खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप और नंबर आठ किकी बर्टेंस फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गईं। वर्ष 2018 की चैंपियन और खिताब की प्रबल दावेदार हालेप को पोलैंड की इगा स्वितेक के हाथों मात्र 68 मिनट में 1-6,2-6 से हार मिली। इसके साथ ही हालेप का लगातार 17 मैचों से चला आ रहा विजय अभियान भी थम गया।

पहली बार किसी ग्रैंड के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं 19 वर्षीय इगा का सामना इटली की 26 वर्षीय मार्टिना ट्रेविसन से होगा। पहली बार रोलां गैरां के मुख्य दौर में खेल रहीं क्वालिफायर मार्टिना ने किकी को 6-4,6-4 से बाहर का रास्ता दिखाया। मार्टिना के कॅरिअर की यह सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने पहली बार शीर्ष दस में शुमार किसी खिलाड़ी को हराया। 
आठ साल बाद कोई क्वालीफायर पहुंची अंतिम आठ में
यह दसवां मौका है जब कोई क्वालीफायर महिला खिलाड़ी लाल बजरी के अंतिम आठ में पहुंची। मार्टिना पिछले आठ साल में यह करिश्मा करने वाली पहली खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा 2012 में क्वालिफायर के रूप में क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। वहीं दुनिया की 159वें नंबर की खिलाड़ी मार्टिना, सारा ईरानी (2015) के बाद अंतिम आठ में पहुंचने वाली इटली की पहली महिला हैं।   
नडाल रिकॉर्ड 14वीं बार क्वार्टर फाइनल में 
लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल ने अमेरिका के सबेस्टियन कोर्डा को एक घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 6-1, 6-2 से शिकस्त देकर रिकॉर्ड 14वीं क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। नडाल ने नोवाक जोकोविच (13) को पीछे छोड़ा। हालांकि सोमवार को जोकोविच के पास फिर से नडाल की बराबरी का मौका होगा। यह नडाल की पेरिस में 99 मैचों में 97वीं जबकि इस सत्र की 23 मुकाबलों में 19वीं जीत है। नडाल के सामने 20 वर्षीय कोर्डा कोई कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ चार गेम ही जीत पाए। कोर्डा पिछले नौ वर्षों में रोलां गैरां के अंतिम-16 में पहुंचने वाले पहले क्वालीफायर पुरुष खिलाड़ी हैं। नडाल की टक्कर अब इटली के 19 वर्षीय जान्निक सिनेर से होगी। पहली बार पेरिस में खेल रहे सिनेर ने यूएस ओपन के उपविजेता अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 3-6, 3-6, 6-4, 3-6 से उलटफेर का शिकार बनाकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम आठ में प्रवेश किया। 
सिनेर पिछले 15 वर्षों में अपने पहले ही रोलां गैरां के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले नडाल ने 2005 में यह उपलब्धि हासिल की थी। शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने शनिवार को यहां 153वीं रैंकिंग पर काबिज डेनियल इलाही गालान को हराकर लगातार 11वें वर्ष फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया। सर्बियाई स्टार जोकोविच ने 6-0 6-3 6-2 की जीत से 'बिग थ्री' में अपने प्रतिद्वंद्वियों राफेल नडाल और रोजर फेडरर के लगातार 11वें वर्ष चौथे दौर में पहुंचने के रिकॉर्ड की बराबरी की।
जोकोविच का इस तरह 2020 में जीत का रिकॉर्ड 34-1 हो गया है। वह यहां दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब और 18वां ग्रैंडस्लैम जीतने की कोशिश में जुटे हैं। अब सोमवार को उनका सामना 15वें नंबर के कारेन खाचानोव से होगा। शनिवार को अंतिम मैच में 57वीं रैंकिंग की डेनियल कोलिन्स ने महिला एकल मुकाबले में 2016 की फ्रेंच ओपन चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा को 7-5 2-6 6-4 से मात दी।

रिलेटेड पोस्ट्स