पी.वी. सिन्धु थामस और उबेर कप में खेलने को तैयार

नई दिल्ली। कोरोना के खतरे के बीच अगले महीने थॉमस और उबेर कप का आयोजन किया जाएगा। हालांकि कोविड-19 की वजह से कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं। वहीं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए राजी हो गई हैं। जबकि इससे पहले उन्होंने निजी कारणों से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हेमंत विश्व सरमा ने सोमवार को इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘मैंने सिन्धु से टीम से जुड़ने का आग्रह किया क्योंकि हमें अनुकूल ड्रॉ मिला है और हमारे पास थॉमस उबेर कप में पदक जीतने का सर्वश्रेष्ठ मौका है।’ उन्होंने कहा, ‘वह राजी हो गई हैं और अपने पारिवारिक समारोह को पहले कराने के बाद भारतीय टीम का हिस्सा बनकर देश के लिए खेलेंगी।’
बता दें कि भारतीय महिला टीम को ग्रुप डी में 14 बार के विजेता चीन, फ्रांस और जर्मनी के साथ रखा गया है जबकि पुरुष टीम को ग्रुप सी में 2016 के चैम्पियन डेनमार्क, जर्मनी और अल्जीरिया के साथ जगह मिली है। पुरुष और महिला दोनों टीमों को पांचवीं वरीयता दी गई है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन डेनमार्क के आरहुस में तीन से 11 अक्बटूर तक किया जाएगा। शुरुआत में इसका आयोजन 16 से 24 मई तक होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 15 से 23 अगस्त तक स्थगित किया गया। इसके बाद इसे दोबारा स्थगित करना पड़ा और अब इसका आयोजन अगले महीने किया जा रहा है। 
उधर थाईलैंड बैडमिंटन महासंघ ने जानकारी दी कि कोविड-19 महामारी की वजह से टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा। कोरोना के खतरे की वजह से शीर्ष खिलाड़ियों के नाम वापस लेने के बाद थाईलैंड ने थॉमस और उबेर कप से हटने का फैसला किया है।
महासंघ ने कहा कि पूर्व विश्व चैंपियन रत्चानोक इंतानोन, मिश्रित युगल में विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज डेचापोल पुवारनुख्रोव एवं सैपसीरी तेरतानाचाई की जोड़ी के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट से अपने नाम वापस ले लिए हैं। इसकी वजह से उसने डेनमार्क में तीन से 11 अक्तूबर तक होने वाले टीम टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।
थाइलैंड बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष खुनयिंग पटामा लेवास्वदर्कुल ने कहा, ‘खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है। हम खिलाड़ियों के फैसले का सम्मान करते हैं।’ गौरतलब है कि विश्व बैडमिंटन महासंघ के मार्च में विश्व टूर को निलंबित करने के बाद अब तक कोई टूर्नामेंट नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने पिछले महीने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के कार्यक्रम में बदलाव के बावजूद थॉमस और उबेर कप फाइनल्स को डेनमार्क के आरहूस में खेला जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स