पेफी फिट इंडिया फ्रीडम रन 29 अगस्त से 7 सितम्बर तक
पूरे देश से पांच लाख से अधिक लोग दौड़ कर देंगे फिट इंडिया का संदेश
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत फिजिकल एज्यूकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन से 10 दिन की पेफी- फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन कर रही है।रन के आयोजन सचिव तरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस मुहिम में फिजिकल एज्यूकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा पेफी - फिट इंडिया फ्रीडम रन आयोजन किया जा रहा है, जोकि 29 अगस्त से सात सितम्बर तक आयोजित की जाएगी।
पेफी - फिट इंडिया फ्रीडम रन के माध्यम से पेफी का यह प्रयास है कि सभी भारतीयों को आजादी के 73 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और लक्ष्य बनाकर संगठित करना एवं भारतीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर, मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त पर उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भारतीयों द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कराना है। यह आयोजन अपने आपमें अकेला और अनोखा माना जा सकता है जो वर्तमान कोरोना संक्रमण वैश्विक महामारी काल में आवश्यक सभी नियमों का पालन करने के साथ ही साथ कई महीनों से इसकी नकारात्मकता से ग्रस्त, मजबूरीवश निष्क्रिय होने को मजबूर भारतीयों को तकनीक के माध्यम से सक्रिय करने का एक सकारात्मक प्रयास भी है।
इस आयोजन से पेफी निष्क्रिय को सक्रिय में परिवर्तित करने की मुहिम को सफल बनाना चाहती है। पेफी ने इसकी सफलता के लिए अपनी सभी राज्य इकाइयों को इसमें सहभागी बनाया है एवं अपनी सभी राज्य इकाइयों के साथ अधिक से अधिक संख्या में पेफी - फिट इंडिया फ्रीडम रन में विद्यार्थियों, शारीरिक शिक्षकों, प्रशिक्षकों, विषय शिक्षकों एवं समाज के प्रत्येक घटक को इसमें सम्मिलित करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के मीडिया इंचार्ज डॉ. शरद कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्चुअल रन में पूरे देश से पांच लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की सम्भावना है।
पेफी समस्त देशवासियों से अपील करती है कि इस रन में रजिस्ट्रेशन के लिए दिए लिंक पर रजिस्टर कर कोई भी इसमें भाग ले सकता है। (https://forms.gle/9PUsUzeBAXV2YT7g6) एवं भारत को स्वस्थ नागरिकों द्वारा समृद्ध बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। पेफी ने सम्पूर्ण भारत से इस आयोजन में पांच लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है और इस आयोजन से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए पेफी कुछ विशेष हैशटैग का भी उपयोग कर रही है; #रनफारइंडिया, #रनफारयोरसेल्फ़, #रनफारफिटइंडिया, #रनफारइम्युनिटी, #रनफारपेफी, #रनफारनेशन, #रनफारहेल्थ, #रनफारपॉजिटिविटी एवं #रनफारएक्टिवनेस आदि प्रमुख हैं।