कभी समझ में नहीं आई शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरण की तुलनाः अनिल कुंबले

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले का कहना है कि उन्हें कभी समझ नहीं आया कि उनकी तुलना ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरण से क्यों की जाती है? अनिल कुंबले भारत के सफलतम गेंदबाजों में से एक रहे हैं। अनिल कुंबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले जिम लेकर के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। पकिस्तान के खिलाफ 1999 में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में अनिल कुंबले ने यह करिश्मा किया था। कुंबले ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 26.3ओवर में 74 रन देकर सभी 10 विकेट लिए थे। अनिल कुंबले ने हाल ही में इंस्टाग्राम लाइव सेशन पर जिम्बाब्वे के पूर्व  पेसर पोमी बांग्वा से बातचीत में कहा, ''दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेना मेरे लिए बहुत अच्छा है। लेकिन मैंने कभी आंकड़ों की परवाह नहीं की। मैं सारा दिन गेंदबाजी करना चाहता था, और ऐसा गेंदबाज होना चाहता था, जिसे विकेट मिलें।''
उन्होंने कहा, ''टेस्ट क्रिकेट में शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरण के बाद सर्वाधिक विकेट लेना विशेष है। हम तीनों ही गेंदबाजों का पीरियड एक है। हमारे बीच तुलना भी बहुत हुई, लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि लोग मेरी तुलना मुरली और वॉर्न से क्यों करते हैं? वॉर्न और मुरली सचमुच एकदम अलग गेंदबाज थे।''
कुंबले ने कहा, ''ये दोनों ही गेंदबाज किसी भी सरफेस पर गेंद को स्पिन करा सकते थे। मेरे लिए यह मुश्किल काम था। मैंने इन दोनों गेंदबाजों को देखते हुए बहुत कुछ सीखा है।'' बता दें िक 2018 में अनिल कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लिए। वह टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरण (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 
अनिल कुंबले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) में किंग्स इलेवन पंजाब की कोचिंग करेंगे। आईसीसी के अधिकारिक रूप से टी-20 वर्ल्ड कप 2020 के स्थगित होने का ऐलान करने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन को लेकर ऐलान कर दिया है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था। कोरना वायपस महामारी की वजह से 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीए 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स