आयोजन,
भारत ने मांगी एशियन कप 2027 की मेजबानी
नई दिल्ली। भारत ने एशियन कप 2027 फुटबॉल की मेजबानी के लिए दावेदारी की है। एशियाई फुटबॉल महासंघ ने बताया कि भारत समेत 5 देश मेजबानी की दौड़ में हैं। भारत के अलावा ईरान, कतर, सऊदी अरब और उजबेकिस्तान भी मेजबानी का दावा पेश कर चुके हैं।
एएफसी ने एक बयान में कहा, ‘एएफसी अब सभी दावेदार संघों के साथ काम करेगी। तमाम पहलुओं की समीक्षा के बाद एएफसी एशियन कप के 19वें संस्करण के मेजबान का ऐलान 2021 में किया जाएगा।’ एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने पांचों सदस्य देशों को एशियन कप की मेजबानी में रूचि दिखाने के लिए धन्यवाद दिया है। इन पांच देशों में से दो पहले भी 1956 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुके हैं।