दिग्गज फुटबॉलर बाला देवी से सीखेंगी भारत की महिला फुटबॉलर

गोलकीपर अदिति चौहान को भरोसा
खेलपथ प्रतिनिधि
इम्फाल।
भारतीय महिला फुटबॉल टीम की गोलकीपर अदिति चौहान को विश्वास है कि देश की फुटबॉलर दिग्गज बाला देवी का अनुसरण करेंगी। अदिति का मानना है कि देश में खेलों की बढ़ती लोकप्रियता के कारण खिलाड़ी विदेशों के पेशेवर लीग में खेलने के मामले में दिग्गज बाला देवी का अनुसरण करेंगे।
अगले साल भारत को फीफा अंडर -17 विश्व कप और 2022 में एएफसी एशियाई कप की मेजबानी करनी है जिससे देश में महिला फुटबॉल को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। अदिति ने कहा कि अधिक लड़कियां राष्ट्रीय टीम की स्ट्राइकर बाला देवी का अनुसरण करेंगी, जो पिछले साल यूरोप में शीर्ष स्तर की पेशेवर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। अब वह ग्लासगो स्थित रेंजर्स टीम के साथ स्कॉटिश प्रीमियर लीग में खेलती हैं।
अदिति ने कहा, ‘भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मैं चाहती हूं कि अधिक लड़कियां इस तरह का अनुभव प्राप्त करें और बेहतर प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलना सीखें। जूनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलना अच्छी बात है। ऐसे में मुझे यकीन है कि कई खिलाड़ी बाला के नक्शेकदम पर चलेंगी।' अदिति खुद इंग्लैंड में पढ़ाई के दौरान 2015 से 2018 के बीच लंदन स्थित वेस्ट हैम लेडीज के लिए खेल चुकी हैं। वह हालांकि शीर्ष स्तरीय लीग नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘वहां (यूरोप) खेल का स्तर और संस्कृति काफी अलग है। यूरोप में पूरी तरह से पेशेवर चीजें है। बाला देवी जो अनुभव हासिल करेंगी उससे पूरे भारतीय फुटबॉल को फायदा होगा।’
भारत के लिए 15 मैच खेलने वाली 27 साल की चौहान ने कहा, ‘जब भी वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने के लिए वापस आएंगी, तो हम उनके अनुभवों को जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि वह उसे सब के साथ साझा करना पसंद करेगी, खासकर के अंडर-17 टीम के खिलाड़ियों के साथ। उनका अनुभव जूनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों के करियर के लिए काफी अहम होगा।’

 

रिलेटेड पोस्ट्स