ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड को मिली 2023 फीफा महिला वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी

नई दिल्ली। 2023 में होने वाले महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को संयुक्त मेजबानी मिली है। विश्व फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था फीफा ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की। फीफा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के फुटबॉल फेडरेशन को 35 वोटों में से 22 वोट हासिल हुए जिससे वो इस टूर्नामेंट की मेजबानी लेने में सफल हो सके। इसके अलावा कोलंबियन फुटबॉल एसोसिएशन को इस दौरान 13 वोट हासिल हुए। 
इससे पहले एफसी के अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहीम अल खलीफा ने जापान के हटने के फैसले का स्वागत करते हुए एशियाई सदस्यों से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी। ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड ने इससे पहले कभी महिला विश्व कप की मेजबानी नहीं की है। यह पहला अवसर होगा जबकि दो परिसंघ मिलकर विश्व कप का आयोजन करेंगे। 
बता दें कि न्यूजीलैंड ओसियाना फुटबॉल परिसंघ का सदस्य है और फीफा परिषद में उसके तीन सदस्य हैं। टूर्नामेंट 10 जुलाई से 20 अगस्त 2023 के बीच खेला जाएगा और इसमें 24 के बजाय 32 टीमें हिस्सा लेंगी। 

रिलेटेड पोस्ट्स