गेंद पर अब लार लगाई तो चेतावनी के बाद कटेंगे रन

दुबई। कोरोना के खतरे के मद्देनजर आईसीसी के मुख्य कार्यकारियों की समिति ने खेलने के नियमों में कुछ अंतरिम बदलावों को मंजूरी दे दी है। इसके तहत टेस्ट मैच के दौरान किसी खिलाड़ी में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाने पर उसकी जगह अन्य खिलाड़ी को उतारा जा सकेगा। वहीं, गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसका उल्लंघन करने पर टीम को 2 चेतावनी मिलेंगी, उसके बाद 5 रन की पेनल्टी लगाई जाएगी। इसके अलावा, द्विपक्षीय शृंखलाओं में स्थानीय अंपायरों को भी मंजूरी दे दी गयी है। इसके मद्देनजर टीमों को एक अतिरिक्त डीआरएस मिलेगा।  वहीं, खिलाड़ियों की जर्सी पर 32 इंच के अतिरिक्त लोगो की भी अनुमति दे दी गई है, ताकि कोरोना संकट के कारण आर्थिक नुकसान उठा रहे बोर्ड कमाई कर सकें। अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली क्रिकेट समिति ने खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों की कोरोना से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक जैसे सुझाव दिये थे।

रिलेटेड पोस्ट्स