हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट रद्द

नयी दिल्ली। कोरोना महामारी को देखते हुए बृहस्पतिवार को को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने 11 से 16 अगस्त तक होने वाले हैदराबाद ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को रद्द कर दिया। बीडब्ल्यूएफ ने इस महामारी के बाद खेल बहाल करने के लिए 22 मई को संशोधित कैलेंडर घोषित किया था। उस कैलेंडर में भारत में होने वाले 3 टूर्नामेंट में से एक हैदराबाद ओपन था।

बीडब्ल्यूएफ महासचिव थॉमस ने कहा, ‘आज घोषित किए गये बदलाव जरूरी थे, लेकिन यह सीधे तौर पर बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट कैलेंडर 2020 को प्रभावित नहीं करते, जो बैडमिंटन की संभावित वापसी में बदलाव की गुंजाइश को देखते हुए बनाया गया था।’ उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में स्वास्थ्य, सुरक्षा और यात्रा संबंधी पांबदियां अलग-अलग हैं। वहीं, मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने स्वीकार किया कि अगस्त में टूर्नामेंट आयोजित करना बहुत मुश्किल होता, क्योंकि हैदराबाद में अब भी लॉकडाउन है। गोपीचंद ने कहा, ‘तेलंगाना सरकार ने अभी फैसला नहीं किया है कि खेल परिसर कब खुलेंगे, हालांकि केंद्र सरकार ने इन्हें मंजूरी दे दी है। हम सूचना का इंतजार कर रहे हैं।’ बीडब्ल्यूएफ ने 2 अन्य टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया ओपन और कोरिया मास्टर्स को भी वैश्विक स्वास्थ्य संकट के चलते रद्द कर दिया है।

रिलेटेड पोस्ट्स