ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में फ्लाइंग किक खेल पर चर्चा
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। फ्लाइंग किक स्पोर्ट्स एसोसिएसन ऑफ इंडिया की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में फ्लाइंग किक खेल पर विस्तार से चर्चा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विशेषज्ञों ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी व लॉकडाउन के चलते खिलाड़ियों को फ्लाइंग किक खेल में राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन वैकिंग प्रतियोगिता व कलर बेल्ट परीक्षा कराई जायगी।
ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएसन के चेयरमैन डॉ. विजय राव, महासचिव नीरज कुमार, विकास पासवान और अन्य सभी राज्यों के महासचिव व प्रमुखों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि देश में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना और लॉकडाउन को देखते हुए खिलाड़ियों को फ्लाइंग किक खेल में राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन वैकिंग प्रतियोगिता व कलर बेल्ट परीक्षा कराई जायगी, इस हेतु प्रशिक्षकों को अनुभवी मास्टर के द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण दिए जाने का निर्णय लिया गया।
इस प्रस्ताव पर सभी राज्य प्रमुखों ने अपनी सहमति प्रदान की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मध्य प्रदेश से राजकुमार यादव, छत्तीसगढ़ से गनेश सागर, हरियाणा से मुकेश शर्मा, दिल्ली से आकाश कुमार, तेलंगाना से शिवान घोष, आंध्र प्रदेश से विजय कुमार, राजस्थान से वी.के. सांखला, उत्तर प्रदेश से चरणजीत सिंह, महाराष्ट्र से उमेश शिन्दे, तथा गुजरात से सचिन रावल शामिल रहे।