20 मई तक 1.20 लाख डॉलर का भुगतान करेगा मुक्केबाजी संघ

नयी दिल्ली,  (एजेंसी)। भुगतान नहीं करने के कारण अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) की नाराजगी का सामना कर रहा भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) वैश्विक संस्था द्वारा निलंबन की धमकी के बाद 20 मई तक एक लाख 20 हजार डॉलर का भुगतान करेगा। मेजबान फीस (4 लाख डालर) का भुगतान नहीं करने के कारण भारत 2021 पुरुष विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी का अधिकार गंवा चुका है जिसके बाद एआईबीए ने बीएफआई पर 5 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया।

एआईबीए ने बीएफआई पर नयी दिल्ली में 2018 में हुई महिला विश्व चैंपियनशिप की पूरी मेजबान फीस नहीं देने का भी आरोप लगाया और इस राशि को तीन लाख 60 हजार डॉलर बताया। बीएफआई के एक सूत्र ने बताया, ‘हम 3 महीनों-मार्च, अप्रैल, मई की किस्त का भुगतान करेंगे जो एक लाख 20 हजार डॉलर होती है। यह भुगतान 20 मई तक किया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘हमें इस पूरी समस्या का सौहार्दपूर्ण हल निकलने की उम्मीद है।’

 
रिलेटेड पोस्ट्स