दिसंबर-जनवरी में इंडिया ओपन की मेजबानी को तैयार

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ कोरोना के नियंत्रित होने और सरकार से मंजूरी मिलने की स्थिति में इस साल दिसंबर या अगले साल जनवरी में इंडिया ओपन की मेजबानी के लिए तैयार है। यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने पिछले सप्ताह भारतीय संघ को पत्र लिखकर उसे इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के आयोजन के लिए संभावित समय के बारे में पूछा था।
कोरोना के कारण टोक्यो खेलों के अन्य क्वालीफायर की तरह यह टूर्नामेंट भी पिछले माह स्थगित कर दिया गया था। भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव अजय के. सिंघानिया ने कहा कि इसके जवाब में भारतीय संघ ने बीडब्ल्यूएफ को बताया है कि वह सरकार की मंजूरी मिलने पर दिसंबर या जनवरी में टूर्नामेंट का आयोजन कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘हमें पिछले सप्ताह (बीडब्ल्यूएफ का) मेल मिला था जिसमें पूछा गया था कि क्या हम सितंबर में टूर्नामेंट का आयोजन कर सकते हैं, लेकिन अनिश्चितताओं को देखते हुए हमने पहले विकल्प के रूप में दिसंबर और दूसरे विकल्प के तौर पर जनवरी दिया है।’

रिलेटेड पोस्ट्स