मुझे अपनी डॉक्टर बेटी मोना पर गर्वः मिल्खा सिंह

खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से अब भी हाहाकार मचा हुआ है। भारत में भी इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में 30 जनवरी को पहला मामला सामने आया था और आज देश में संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार हो गई है। कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में डॉक्टर के साथ पैरा मेडिकल स्टॉफ जैसे नर्स, लैब टेक्नीशियन आदि के योगदान को कोई नकार नहीं सकता। मगर जनता के योगदान को सराहा जा रहा है। इस महामारी में स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। इस संकट की घड़ी में डॉक्टर्स, नर्स समेत जितने भी स्वास्थ्यकर्मी हैं, उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। इस कड़ी में पूर्व ओलम्पियन धावक मिल्खा सिंह ने भी अपनी डॉक्टर बेटी को याद किया। उनकी बेटी मोना मिल्खा सिंह न्यूयॉर्क में डॉक्टर हैं। वह अमेरिका के एक अस्पताल में कोरोना मरीजों की इलाज कर रही हैं।
मिल्खा सिंह ने कहा, 'मेरी बेटी मोना मिल्खा सिंह न्यूयॉर्क में डॉक्टर है। हमें उस पर काफी गर्व है। वह रोज हमसे बात करती है और अपना ध्यान रखने को कहती है। हम उसके बारे में चिंतित हैं, लेकिन उसे अपनी ड्यूटी करना जरूरी है।' बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना के 2,559,991 से अधिक मामले हैं और अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1486 नए मामले सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,471 हो गई है, जिसमें 15,859 सक्रिय हैं, 3959 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 652 लोगों की मौत हो गई है।

रिलेटेड पोस्ट्स