भारतीय खेलों के लिए बनेगी अच्छी स्थिति

नयी दिल्ली,  (एजेंसी)। ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा का मानना है कि कोरोना के बाद की दुनिया भारतीय खेलों के लिए फायदेमंद हो सकती है, क्योंकि विदेश दौरों की संभावित गैरमौजूदगी में स्थानीय बुनियादी ढांचे और कोच तथा सहयोगी स्टाॅफ जैसे मानव संसाधन पर निवेश का मौका होगा। दिग्गज निशानेबाज बिंद्रा विशेष आनलाइन सत्र के दौरान भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के नवनियुक्त सहायक निदेशकों और अन्य सीनियर अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘खेल में एक प्रतिशत खिलाड़ी सारा अंतर पैदा करते हैं और हमारे लिए इन सभी एक प्रतिशत खिलाड़ियों पर ध्यान देना शुरू करने की जरूरत है।’

रिलेटेड पोस्ट्स