न्यूयॉर्क में कोविड-19 मरीजों की जान बचाने में जुटीं महान एथलीट मिल्खा सिंह की बेटी मोना

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज एथलीट रह चुके मिल्खा सिंह की बेटी और मशहूर गोल्फर जीव मिल्खा सिंह की बड़ी बहन मोना मिल्खा सिंह इन दिनों न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे लोगों का इलाज कर रही हैं। मोना मिल्खा सिंह न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन हॉस्पिटल सेंटर में डॉक्टर हैं। वो कोरोना के आपात मरीजों का इलाज कर रही हैं। अमेरिका में अभी तक इस महामारी से 40000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
चार बार के यूरोपीय टूर चैम्पियन जीव मिल्खा सिंह ने कहा, 'वो न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन हॉस्पिटल में एमरजेंसी वॉर्ड में डॉक्टर हैं। जब भी कोरोना के लक्षण वाला कोई मरीज आता है तो उसे ट्रीटमेंट करना होता है।' उन्होंने कहा, 'वो पहले मरीज की जांच करती है, जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन के लिए स्पेशल वॉर्ड में भेजा जाता है।' 54 वर्ष की मोना ने पटियाला से एमबीबीएस किया और उसके बाद अमेरिका में बस गईं। जीव ने कहा, 'मुझे उस पर गर्व है। वो हर रोज मैराथन दौड़ रही है। वो हफ्ते में पांच दिन काम करती है। कभी दिन में, कभी रात में और बारह बारह घंटे।' उन्होंने कहा, 'मैं उसे लेकर चिंतित हूं। लोगों का इलाज करते समय कुछ भी हो सकता है। हम उससे रोज बात करते हैं। मम्मी-पापा भी रोज उससे बात करते हैं। मैं उसे पॉजिटिव रहने और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए कहता हूं।'

रिलेटेड पोस्ट्स