आयोजन,
विम्बलडन पर फैसला अगले हफ्ते
लंदन, (एपी) आल इंगलैंड क्लब ने कहा है कि वह अगले सप्ताह तक फैसला लेगा कि कोविड 19 के कारण विम्बलडन स्थगित करना है या रद्द करना है। क्लब के मुख्य बोर्ड ने इसके लिये आपात बैठक बुलाई है। विम्बलडन के मुख्य ड्रा के मुकाबले 29 जून से शुरू होने है। टूर्नामेंट की तैयारी अप्रैल के आखिर में शुरू होनी है। दर्शकों के बिना खेलने की संभावना से इनकार कर दिया गया है।