आयोजन,
जूनियर, सब जूनियर हाॅकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप स्थगित
नयी दिल्ली (एजेंसी) : हाकी इंडिया ने कोविड 19 महामारी के चलते सोमवार को अपनी सारी जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप स्थगित कर दी जो 10 अप्रैल से शुरू होने वाली थी । हाकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने यह फैसला लिया। हाकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने एक बयान में कहा,‘खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर हाकी इंडिया ने सालाना राष्ट्रीय जूनियर, सब जूनियर चैम्पियनशिप स्थगित करने का फैसला किया है।’ विभिन्न राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की नयी तारीखें इस प्रकार हैं-
- 10वीं हाकी इंडिया जूनियर महिला चैम्पियनशिप 2020 (बी डिवीजन) रांची में 10 से 20 अप्रैल की बजाय 29 अप्रैल से 9 मई तक
- 10वीं हाकी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2020 (बी डिवीजन) चेन्नई में 15 से 26 अप्रैल की बजाय 14 से 21 मई के बीच होगी
- 10वीं हाकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2020 (बी डिवीजन) हिसार में 13 से 24 अप्रैल की बजाय 3 से 14 मई के बीच होगी ।
- 10वीं हाकी इंडिया जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2020 (ए डिवीजन) चेन्नई में 10 से 17 अप्रैल की बजाय 19 से 30 मई के बीच होगी।
- 10वीं हाकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (ए डिवीजन) रांची में 18 से 28 अप्रैल की बजाय 7 से 17 मई के बीच होगी ।
- 10वीं हाकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (ए डिवीजन) हिसार में 22 अप्रैल से 3 मई की बजाय 12 से 23 मई के बीच
- 10वीं हाकी इंडिया सब जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (बी डिवीजन) इम्फाल में 26 अप्रैल से 3 मई की बजाय 28 मई से 4 जून के बीच होगी। 8 .10वीं हाकी इंडिया सब जूनियर पुरूष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (ए डिवीजन) इम्फाल में 7 से 17 मई की बजाय 3 से 13 जून के बीच होगी।