इंगलैंड ने पाक को 42 रन से पीटा

कैनबरा (एजेंसी)
सलामी बल्लेबाज लीजेली ली की शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले में शुक्रवार को यहां थाईलैंड को 113 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने लीजेली की 60 गेंद में 101 रन के दम पर 3 विकेट पर रिकार्ड 195 रन बनाने के बाद थाईलैंड की पारी को 19.1 ओवर में 82 रन पर समेट दिया। थाईलैंड ने पारी के तीसरे ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वैन नीकेर्क (2) को आउट कर शुरूआती सफलता हासिल की लेकिन इसके बाद लीजेली और सुने लुस (नाबाद 61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े। उनका एक छक्का 75 मीटर दूर जाकर गिरा। शोल ट्रयोन ने आखिरी ओवरों में 11 गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से ताबड़तोड़ 24 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड ने 15 रन पर चार विकेट गंवा दिया। टीम खराब शुरूआत से उबर नहीं पायी।

द. अफ्रीका ने थाईलैंड को 113 रन से रौंदा

सलामी बल्लेबाज लीजेली ली की शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले में शुक्रवार को यहां थाईलैंड को 113 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने लीजेली की 60 गेंद में 101 रन के दम पर 3 विकेट पर रिकार्ड 195 रन बनाने के बाद थाईलैंड की पारी को 19.1 ओवर में 82 रन पर समेट दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स