एडल्ट स्टार लाना रोड्स का दावा, टॉप फुटबॉलर ने भेजे पर्सनल मैसेज
अमेरिका की पॉर्न स्टार लाना रोड्स का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बताया है कि एक टॉप फुटबॉलर उन्हें पर्सनल मेसेज भेजता है। लाना के मुताबिक उस फुटबॉलर के इंस्टाग्राम पर 43 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
लाना रोड्स का यह वीडियो उनके दोस्त माइक मैलक ने शेयर किया है। बता दें कि लाना के इंस्टाग्राम पर 77 लाख फॉलोअर्स हैं। लाना रोड्स अपने दोस्तों संग वीडियो में कहती नजर आती हैं कि एक फुटबॉल खिलाड़ी ने उन्हें पर्सनल मैसेज किया है और वो सालाना 80 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाता है।
लाना के इस खुलासे के बाद की उनकी दोस्त हैरान रह गई। रोड्स ने इस पर कहा कि उसके इंस्टाग्राम पर 43 मिलियन (4.3 करोड़) फॉलोअर्स भी हैं।' इस खुलासे के बाद उनकी दोस्त फुटबॉलर का नाम पूछती हैं लेकिन वो जवाब नहीं देतीं।
अगर 43 मिलियन फॉलोअर्स के आसपास के फुटबॉलरों की बात करें तो इसमें रियल मैड्रिड के जेम्स रोड्रिग्स(45 मिलियन), गैरेथ बेल(42.9 मिलियन), मार्सेलो वियरा(43.9 मिलियन) और एसी मिलान के स्टार फुटबॉलर(41.9 मिलियन) का नाम शामिल है। अमेरिका के शिकागो में जन्मी लाना रोड्स खुद सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 7.7 मिलियन (70 लाख से ज्यादा) फॉलोअर्स हैं।