भारत ने दुनिया को सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे हीरे दिएः ट्रंप
भारत के दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की एकता की तारीफ की. उन्होंने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आयोजित 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में कहा कि भारत की एकता विश्व के लिए प्रेरणादायी है. इसके साथ ही उन्होंने स्वामी विवेकानंद के कथन को याद करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक सहयोगी हैं. अपने 26 मिनट के भाषण में राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत शब्द का बार-बार जिक्र किया और 50 बार यह नाम दोहराया.
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने 26 मिनट के भाषण में अमेरिका शब्द 23 बार, मोदी 12, दुनिया 11, आतंकवाद 7, पाकिस्तान 4, मिलिटरी 7, लोकतंत्र 5, दोस्ती 5, अर्थव्यवस्था 5, व्यापार 4, कल्चर 3, बॉर्डर 2, सुरक्षा 3, पड़ोसी 2, गुजरात, गांधी और मोटेरा 2 बार और गरीबी शब्द 2 बार दोहराया. जबकि उनके भाषण में साइंस, टेक्नोलॉजी, बॉलीवुड, चायवाला, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सरदार पटेल, विवेकानंद और ताजमहल का भी जिक्र हुआ.
क्रिकेट का भी जिक्र
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत आज अपने लोगों में विश्वास जताता है, जो कि अमेरिका और हिंदुस्तान को एक जैसा बनाता है. अमेरिका और भारत में कई समानताएं हैं, जिसमें हर व्यक्ति को एक समान माना गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस दौरान स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी का भी जिक्र किया. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में क्रिकेट का भी जिक्र किया. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने दुनिया को सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए हैं जो दुनिया के लिए हीरो हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत हर साल 2000 से अधिक फिल्में बनाता है. बॉलीवुड का पूरी दुनिया में स्वागत किया जाता है. लोग भांगड़ा-म्यूज़िक का जिक्र करते हैं, लोगों को DDLJ-शोले भी काफी पसंद है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी स्पीच में कहा कि भारतीय सिनेमा का आकार बहुत बड़ा है. यहां हर साल लगभग दो हजार फिल्में बनती हैं. यहां की फिल्मों में भांगड़ा और म्यूजिक बेहतरीन होता है. उन्होंने शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और शोले की भी तारीफ की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने दुनिया को सचिन, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए. बता दें पिछले दिनों डोनाल्ड ट्रंप ने आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान की भी सराहना की थी. दरअसल ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर गैरी टैचेल ने शुभ मंगल ज्यादा सावधान से जुड़ा एक ट्वीट शेयर किया था. पीटर के इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए ट्रंप ने फिल्म को शानदार कहा था.
पीएम मोदी की तारीफ
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. ट्रंप ने कहा कि भारत आना एक गर्व की बात है, नरेंद्र मोदी एक चैम्पियन हैं जो भारत को विकास की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं और फर्स्ट लेडी 8000 मील का दौरा कर यहां पहुंचे हैं. अमेरिका हिंदुस्तान का दोस्त है, अमेरिका हिंदुस्तान का सम्मान करता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि 5 महीने पहले अमेरिका ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया था, आज हिंदुस्तान हमारा स्वागत कर रहा है जो हमारे लिए खुशी की बात है. आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया, आज से भारत हमारे लिए सबसे अहम दोस्त होगा. मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका भारत को सबसे प्रगतिशील हथियारों की आपूर्ति करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही ट्रंप ने भारतीय अमेरिकियों को अमेरिका में योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया.