कैसा रहेगा हैमिल्टन का मौसम और सेडन पार्क की पिच का मिजाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार (5 फरवरी) को हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की टी-20 सीरीज मेंकरारी शिकस्त दी है और अब वनडे में भी वह यह लय बनाए रखना चाहेगी। भारत ने इससे पहले पिछले वर्ष न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 4-1 से जीती थी। अभी भी उसने टी-20 में कीवी टीम को 5-0 से रौंदा था जिससे टीम इंडिया का आत्मविश्वास मजबूत हुआ है। 
न्यूजीलैंड दौरे से पहले पिछले वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई तीन मैचों की सीरीज भी भारत ने 2-1 से जीती थी। पिछले नतीजों की दृष्टि से देखें तो इस मुकाबले में भारत जीत का प्रबल दावेदार है, लेकिन न्यूजीलैंड को उसके घर में कम नहीं आंका जा सकता है। हालांकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पहले दो वनडे से टीम से बाहर हैं और कीवी टीम को भारत के खिलाफ उनकी कमी बखूबी खलेगी।
ऐसा रहेगा हैमिल्टन मौसम
हैमिल्टन में बुधवार को मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। ह्यूमिडिटी बहुत ज्यादा नहीं होगी। सेडन पार्क में तेज हवाएं चलेंगी। शाम के वक्त मौसम थोड़ा ठंडा हो सकता है और तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। 
कुछ ऐसा है सेडन पार्क की पिच का मिजाज
सेडन पार्क की पिच में उछाल है। ऐसे में बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। इस मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 मैच खेला गया था। बल्लेबाजों के लिए यह पिच स्वर्ग नहीं है, लेकिन इतनी बुरी भी नहीं है। इस पिच पर पिछले 5 वनडे मैचों का औसत देखें तो पहली इनिंग में बल्लेबाजी करने पर स्कोर 225 रहा है। चेज करने वाली टीम ने यहां 5 में से 5 मैच जीते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स