सुपर ओवर ने शांतचित रहना और वापसी करना सिखाया : कोहली

वेलिंगटन, 31 जनवरी (भाषा)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैचों के सुपरओवरों में छूटने से उन्होंने महत्वपूर्ण सीख मिली, आखिर तक शांतचित बने रहना और मौका मिलने पर वापसी करना। न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरे मैच में अच्छी स्थिति में होने के बावजूद जीत दर्ज नहीं कर पायी जबकि भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज करके 5 मैचों की सीरीज़ में 4-0 से बढ़त बनायी। कोहली मैच के बाद कहा, ‘पिछले दो मैचों में मैंने नयी सीख ली, जब विरोधी टीम अच्छा खेल रही हो तो आखिर तक शांतचित बने रहना और वापसी की कोशिश करना।’

न्यूजीलैंड को आखिरी दो ओवरों में 11 रन चाहिए थे और उसके 7 विकेट बचे हुए थे लेकिन मैच टाई छूट गया और आखिर में सुपर ओवर में भारतीय टीम अव्वल साबित हुई। भारतीय कप्तान ने कहा कि लगातार 2 सुपर ओवर में जीत दर्ज करने से टीम के जज्बे का पता चलता है। कोहली ने कहा,‘हम इससे अधिक रोमांचक मैचों की उम्मीद नहीं कर सकते। हमने इससे पहले सुपर ओवर नहीं खेले थे और अब हमने 2 में जीत दर्ज की। इससे टीम के जज्बे का पता चलता है।’ उन्होंने कहा,‘शुरू में हम सैमसन और केएल को सुपर ओवर में भेजने की सोच रहे थे, लेकिन तब केएल ने कहा कि मुझे बल्लेबाजी करनी चाहिए।’ कोहली ने युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की भी तारीफ की । उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरह का खेल दिखाया उस पर हमें गर्व है।’ शार्दुल ठाकुर ने 33 रन देकर 2 विकेट लिये और न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी ओवर किया जिसमें कीवी टीम को केवल 7 रन चाहिए थे। ठाकुर ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हमने इस तरह के कड़े मैच में जीत दर्ज की। हम इन दो मैचों में इससे अधिक उम्मीद नहीं कर सकते। पिछले दो मैचों से हमने सीखा कि उम्मीद कभी नहीं छोड़नी चाहिए।’

रिलेटेड पोस्ट्स