रनों का पीछा करते गजब की 'आग' उगलता है विराट कोहली का बल्ला

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली की रिकॉर्ड कप्तानी पारी और केएल राहुल के अर्धशतक से भारत ने पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ रिकार्ड लक्ष्य हासिल करके छह विकेट की जीत से तीन मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की। भारत के सामने 208 रन का लक्ष्य था और उसने सपाट पिच पर 18.4 ओवर में चार विकेट पर 209 रन बनाकर जीत दर्ज की। कोहली ने 50 गेंदों पर छह चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन बनाये जो इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने राहुल (40 गेंदों पर 62 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 100 रन की साझेदारी की।

वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 207 रन बनाये थे। उसकी तरफ से इविन लुईस ने 17 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली। ब्रेंडन किंग ने 31 रन का योगदान दिया जबकि शिमरोन हेटमेयर (41 गेंदों पर 56 रन) और कप्तान कीरेन पोलार्ड (19 गेंदों पर 37 रन) भी पूरे रंग में दिखे। जैसन होल्डर ने नौ गेंद पर 24 रन की तूफानी पारी खेली। भारत ने इस तरह से सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। 

इससे पहले उसने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में मोहाली में 207 रन का लक्ष्य हासिल किया था। विराट कोहली की बल्लेबाजी की बात की जाए तो उनके रिकॉर्ड हैरान करने वाले हैं और जब बात आती है लक्ष्य का पीछा करने की तो बल्ले में जैसे अलग ही धार लग जाती है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि विराट का टी20 में औसत 100 के करीब है। 
देखें उनके गजब के आंकडे़-

सक्सेस फुल चेज में विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत
ODIs:    96.55
T20Is:  120.90

विराट कोहली का टी-20 में औसत
पहले बल्लेबाजी करते हुए: 33.40
बाद में बल्लेबाजी करते हुए: 86.76

मैच जीतते हुए विराट कोहली का टी-20 में औसत
पहले बल्लेबाजी करते हुए: 32.76
बाद में बल्लेबाजी करते हुए: 120.90

रिलेटेड पोस्ट्स