मैदानों से,
भारत एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप क्वालीफिकेशन से बाहर
अहमद अल्बासास की हैट्रिक की मदद से सऊदी अरब ने भारत को 4-0 से हराकर 2020 एएफसी अंडर-19 चैम्पियनशिप क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर कर दिया। भारतीय टीम अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले रविवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। शुक्रवार को खेले गये मैच के दूसरे मिनट में ही मोहम्मद खलिल मार्रान भारतीय अंडर-19 टीम के गोलकीपर प्रभसुखान सिंह गिल को छकाने में सफल रहे।