शेफाली पर निगाहें, अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत आज
सूरत। भारत की टी20 टीम में चुनी गयी युवा शेफाली वर्मा के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें लगी होंगी जब बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम शुक्रवार को यहां अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम से भिड़ेगी। 15 साल की शेफाली को इस साल उम्र वर्ग की प्रतियोगिताओं और महिला टी20 चैलेंज में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिये भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया।
अगर अंतिम एकादश में खेलने का मौका मिलता है तो हरियाणा की शेफाली इस अभ्यास मैच का पूरा इस्तेमाल कर रन जुटाना चाहेगी। पहला अभ्यास मैच शुक्रवार को यहां लालभाई कांट्रेक्टर स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा और दूसरा मैच रविवार को होगा। शेफाली के अलावा तेज गेंदबाज मानसी जोशी और पूजा वस्त्राकर को भी टी20 टीम में शामिल किया गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम भी जीत के साथ भारत दौरे की शुरूआत करना चाहेगी। वे इन अभ्यास मैचों से परिस्थितियों का आकलन करने के अलावा गर्म और उमस भरे मौसम से सामंजस्य बिठना चाहेंगे। सभी टी20 मैच सूरत में जबकि वनडे वड़ोदरा में खेल जायेंगे।