सुल्तानपुर लोधी में होगी प्रथम साउथ एशियन ड्रैगन बोट प्रतियोगिता

भारत सहित छह देशों के खिलाड़ी करेंगे शिरकत

खेलपथ प्रतिनिधि

नई दिल्ली। खिलाड़ियों को जलक्रीड़ा में अपना कौशल दिखाने का मौका मुहैया कराने के लिए साउथ एशियन ड्रैगन बोट फेडरेशन के पदाधिकारियों ने पंजाब के सुल्तानपुर लोधी में 22 से 24 अक्टूबर तक प्रथम साउथ एशियन ड्रैगन बोट प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भारत सहित नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाड़ी अपना कौशल दिखाएंगे। यह जानकारी संस्था के महासचिव विकास कुमार पासवान ने दी है। संस्था के महासचिव विकास कुमार पासवान का कहना है कि प्रतियोगिता का उद्देश्य एशियाई देशों में इस खेल को लोकप्रिय बनाना है।  

साउथ एशियन ड्रैगन बोट फेडरेशन ने श्री गुरु नानक देवजी के 550वें प्रकाशोत्सव पर भारत में पहली बार साउथ एशियन ड्रैगन बोट प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। यह प्रतियोगिता पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की पवित्र काली बेई नदी में 22 से 24 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। यह जानकारी साउथ एशियन ड्रैगन बोट फेडरेशन के पदाधिकारियों ने नई दिल्ली में एक बैठक में दी है। संस्था के महासचिव विकास कुमार पासवान ने खेलपथ को बताया कि इस प्रतियोगिता में छह दक्षिण एशियाई देश भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। इस प्रतियोगिता को गरिमा प्रदान करने के लिए देश के हर राज्य के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। यह रेस ड्रैगन बोट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संत बलबीर सिंह सीचेवाल के सहयोग के साथ साउथ एशियन ड्रैगन बोट फेडरेशन के नेतृत्व में करवाई जा रही है।

सुल्तानपुर लोधी में संत सीचेवाल वाटर स्पो‌र्ट्स सेण्टर चला रहे संत बलबीर सिंह सीचेवाल की ओर से आहूत बैठक में साउथ एशियन ड्रैगन बोट फेडरेशन के पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर सेवादार गुरविंदर सिंह बोपारा और कोच अमनदीप सिंह खैहरा का फेडरेशन ने स्वागत किया। बैठक में संत सीचेवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अपना कौशल दिखाने आ रहे खिलाड़ियों को शुद्ध  शाकाहारी भोजन, ठहरने की उच्चकोटि की व्यवस्था,  ट्रांसपोर्ट, मेडिकल सहित सभी शुरुआती सहूलियतें ओंकार चेरिटेबल ट्रस्ट सीचेवाल की ओर से मुहैया कराई जाएंगी। इस मौके साउथ एशियन ड्रैगन बोट फेडरेशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने सभी देशों के प्रतिनिधियों का हार्दिक अभिनंदन किया।

रिलेटेड पोस्ट्स