धर्मशाला पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम, जुटी प्रशंसकों की भीड़
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 15 सितंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी-20 मैच के लिए मेहमान दक्षिण अफ्रीका की टीम आज धर्मशाला पहुंच गई। टीम विशेष विमान से दोपहर बाद करीब 4 बजे दिल्ली से कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पहुंची। कांगड़ा एयरपोर्ट पर एचपीसीए पदाधिकारियों ने टीम का स्वागत किया। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भी भीड़ रही।
इसके बाद टीम को सीधे एचपीसीए के होटल ‘द पवेलियन’ धर्मशाला ले जाया गया। दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 दिन तक स्टेडियम में दिन के एक सत्र में अभ्यास करेगी। वहीं टीम इंडिया 13 सितंबर को धर्मशाला पहुंचेगी तथा सिर्फ एक दिन 14 सितम्बर को ही मैदान में पसीना बहाएगी। तय शेड्यूल के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका की टीम दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक टीम स्टेडियम में अभ्यास करेगी। वहीं टीम इंडिया के आने के बाद 14 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका टीम सुबह 9 से 12 बजे तक, जबकि भारतीय टीम दोपहर बाद दो बजे से 5 बजे तक अभ्यास करेगी। इसके साथ ही शहर के बाज़ारों में भी काफी हलचल दिखाई दे रही। उल्लेखनीय है कि यहां मैच को एक उत्सव की तरह देखा जाता है।