सचिन तेंदुलकर भी हुए स्मिथ के फैन
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट की पहली पारी में 211 रनों की यादगार पारी खेली। स्मिथ ने 319 गेंद पर 211 रन बनाए। स्मिथ तीसरे टेस्ट में चोट के चलते नहीं खेल पाए थे और चौथे टेस्ट में उन्होंने जबर्दस्त वापसी की। स्मिथ की इस पारी को लेकर तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई दी है। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने बताया कि कैसे स्मिथ बाकी बल्लेबाजों से अलग हैं।
तेंदुलकर ने स्मिथ के लिए किए गए ट्वीट में लिखा, 'कॉम्प्लीकेटेड टेकनीक लेकिन ऑर्गेनाइस्ड माइंडसेट स्टीव स्मिथ को सबसे अलग बनाता है। शानदार वापसी।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, 'कुछ और नहीं बस स्मिथ के लिए एडमिरेशन। हमने महानता देखी है।' वॉन ने एक और ट्वीट में लिखा, 'देखकर खुशी हुई, किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के लिए ये कहना अच्छा नहीं लगता लेकिन इतने स्किल्स, अनुशासन, कंसनट्रेशन और हाथ और आंखों के बीच ऐसी जुगलबंदी वाले खिलाड़ी को बस आप एडमायर कर सकते हैं।'
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 497 रनों पर पारी घोषित की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 23 रनों तक एक विकेट गंवा भी दिया है। इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स और नाइटवॉचमैन क्रेग ओवर्टन फिलहाल नॉटआउट लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इकलौता विकेट पैट कमिंस ने लिया है। एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।