मिस्बाह बने पाक के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता
पाकिस्तान ने राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में सुधार की मुहिम के अंतर्गत बुधवार को पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया। पाकिस्तानी टीम जुलाई में 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रही थी जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुख्य कोच मिकी आर्थर के कार्यकाल को नहीं बढ़ाने का फैसला किया। गेंदबाजी कोच अजहर महमूद और बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर को भी बाहर कर दिया गया। पीसीबी ने कहा कि मिस्बाह तीन साल के लिये मुख्य कोच होंगे। पीसीबी की सभी स्तरों पर पारदर्शिता, जिम्मेदारी और स्पष्ट भूमिका सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को देखते हुए मिस्बाह को ही मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया और 6 प्रथम श्रेणी क्रिकेट संघों के मुख्य कोच उनके साथी चयनकर्ता होंगे।’ मिस्बाह इस तरह पाकिस्तान के 30वें मुख्य कोच होंगे लेकिन ऐसा पहली बार होगा जब मुख्य कोच ही मुख्य चयनकर्ता भी हो।