इशांत का कहर, 222 पर सिमटी विंडीज की पारी
पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने चाय के विश्राम के कुछ समय बाद अंतिम समाचार तक 3 विकेट पर 120 रन बनाकर पलड़ा भारी कर लिया। उस समय विराट 23 और रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की पारी में वेस्टइंडीज के लिए आफ स्पिनर रोस्टन चेज सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 42 रन देकर दो विकेट चटकाए। मयंक अग्रवाल 16 रन बनाकर रोस्टन चेज की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। राहुल और चेतेश्वर पुजारा संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन नौ गेंद के अंदर दोनों आउट हो गये। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। राहुल ने 38 रन बनाये। पुजारा ने 25 रन बनाये।
भारत ने इससे पहले इशांत शर्मा (43 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज की पहली पारी को 74.2 ओवर में 222 रन पर समेट दिया। भारतीय टीम ने पहली पारी में 297 रन बनाये थे जिससे पहली पारी के आधार पर टीम को 75 रन की बढ़त मिली।
इशांत शर्मा के अलावा भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (48 रन पर दो विकेट) और वामहस्त स्पिनर रविन्द्र जड़ेजा (64 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट चटकाये। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज (48), कप्तान जेसन होल्डर (39), जान कैम्पबेल (23), डेरेन ब्रावो (18), शाई होप (24) और शिमरोन हेटमायर (35) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकें। इससे पहले वेस्टइंडीज ने दिन की शुरूआत आठ विकेट पर 189 रन से की। कल के नाबाद बल्लेबाज होल्डर और मिगुएल कमिंस ने नौवें विकेट के लिए 103 गेंद में 41 रन की अहम साझेदारी कर भारत को बड़ी बढ़त हासिल करने से रोका। होल्डर एक छोर से रन बना रहे थे जबकि कमिंस दूसरे छोर पर बेहद ही सतर्कता से बल्लेबाजी कर रहे थे। होल्डर ने 65 गेंद की पारी में 5 चौके की मदद से 39 रन बनाये। कमिंस खाता खोलने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने 45 गेंद का सामना कर होल्डर का साथ बखूब ही निभाया। इस साझेदारी को शमी ने पारी के 74वें ओवर में होल्डर को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर तोड़ा। इसके बाद जड़ेजा ने कमिंस को बोल्ड कर वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया। इशांत ने अपनी ही गेंद पर उनके स्ट्रेट ड्राइव को खूबसूरती में कैच में तब्दील करके भारत को दूसरी सफलता दिलायी।
हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और अनुभवी क्रिकेट प्रशासक अरुण जेटली के प्रति सम्मान दर्शाते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान हाथों पर काली पट्टी लगायी। जेटली का शनिवार को निधन हो गया। भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। वह दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रभावशाली अधिकारियों में शुमार रहे।