भारतीय टीम को अमेरिका के खिलाफ बहाना पड़ा पसीना

गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के बाद चमके अभिज्ञान कुंडू

हेनिल पटेल ने अमेरिका को बड़ा स्कोर बनाने से रोका

खेलपथ संवाद

बुलावायो। भारतीय अंडर-19 टीम ने विश्व कप में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है। भारत ने बारिश से बाधित मुकाबले में अमेरिका को छह विकेट से हराया। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में 107 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने जब भारत उतरा तो मैच में बारिश ने खलल डाली जिस कारण मैच काफी देर तक रुका रहा। मैच दोबारा शुरू होने पर ओवर में कटौती की गई। भारत को 37 ओवर में 96 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। भारत ने 17.2 ओवर में चार विकेट पर 99 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का विकेट जल्द गंवा दिया। वैभव दो रन बनाकर आउट हुए। वैभव के आउट होने के बाद बारिश ने मैच में बाधा डाली। पहले खराब रोशनी के कारण मैच को रोकना पड़ा और फिर बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू होने में देरी हुई। मैच शुरू होने पर भारत ने जल्द ही वेदांत त्रिवेदी का विकेट गंवा दिया जो दो रन बनाकर आउट हुए। फिर कप्तान आयुष म्हात्रे भी 19 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हो गए।

भारत ने इस तरह 25 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे और टीम मुश्किल स्थिति में दिख रही थी। फिर विहान मल्होत्रा ने विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 45 रनों की साझेदारी हुई जिससे टीम का स्कोर 70 रन पहुंचा। लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज ही मैच फिनिश कर देंगे, लेकिन कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव ने विहान को अपना शिकार बनाकर भारत को चौथा झटका दिया। विहान 17 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। विहान भले ही मैच फिनिश नहीं कर सके, लेकिन कुंडू ने यह काम किया। उन्होंने कनिष्क चौहान के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई। कुंडू ने छक्का लगाकर जीत की औपचारिकता पूरी की। कुंडू 41 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 और कनिष्क 14 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। अमेरिका के लिए रित्विक अपिदी ने दो विकेट लिए, जबकि ऋषभ शिम्पी और उत्कर्ष को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले भारत की ओर से तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने पांच विकेट झटके। वहीं, दीपेश देवेंद्रन, आरएस अम्ब्रिश, वैभव सूर्यवंशी और खिलन पटेल को एक-एक विकेट मिला। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ। अमेरिका की ओर से सात खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। इनमें से तीन खिलाड़ी कप्तान उत्कर्ष श्रीवास्तव, ऋषभ शिम्पी और रित्विक अप्पीडी खाता तक नहीं खोल सके। अमरिंदर गिल एक रन, अमोघ अरेपेल्ली तीन रन, अदित कप्पा पांच रन, सबरीश प्रसाद सात रन बनाकर आउट हुए। वहीं, साहिल गर्ग और अर्जुन महेश ने 16-16 रन की पारी खेली। अदनित झाम्ब 18 रन और नीतीश सुदिनी 36 रन बनाकर आउट हुए।

रिलेटेड पोस्ट्स