जेवलिन थ्रो में उत्तर प्रदेश की अनुरानी का कमाल

विश्व रैंकिंग में बनाई जगह
अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर एथलेटिक्स फेडरेशन ने हाल में दुनिया के भर के एथलीटों की विश्व स्तरीय रैंकिंग जारी की है। इसमें जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा समेत भारत के सात खिलाड़ियों को जगह मिली है। इनमें दो थ्रोअर उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। ये जैवलिन थ्रोअर मेरठ की अनुरानी और चंदौली के शिवपाल सिंह हैं। दोनों की ही रैंकिंग 15 है। यानी दोनों ही दुनिया भर में 15 स्थान के जैवलिन थ्रोअर हैं।
एथलेटिक्स में देश के लिए बड़ी उपलब्धि
एथलेटिक्स में यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। दोनों ही थ्रोअरों के पिछली पांच-पांच प्रतियोगिता में प्रदर्शन को देखा गया है। इसके आधार पर इनकी रैंकिंग तय की गई है। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव पीके श्रीवास्तव ने बताया कि अमेरिका, चीन, नाइजीरिया, जर्मनी, चेक गणराज्य, बुल्गारिया जैसे देशों के थ्रोअरों के बीच रैंकिंग में स्थान बनाना बड़ी बात है। चंदौली के रहने वाले शिवपाल सिंह ने इसी साल दोहा में हुई एशियाई चैंपियनशिप में 86.23 मीटर दूर थ्रो कर सबको हैरत में डाल दिया था।
नीरज के बाद शिवपाल सिंह हैं स्टार थ्रोअर
देश में शिवपाल सिंह से ज्यादा दूर जैवलिन थ्रो करने वाले नीरज चोपड़ा ही हैं। वह 88.06 मीटर थ्रो कर चुके हैं। शिवपाल के इसी थ्रो ने उन्हें रैंकिंग में यह स्थान दिलाया।
वहीं अनुरानी अरसे से भारतीय जैवलिन थ्रो में राज कर रही हैं। एशियाई खेल व एशियन चैंपियनशिप में वह पदक जीत चुकी हैं। वह विश्व चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने इसी साल मार्च में पटियाला में हुई फेडरेशन कप चैंपियनशिप में 62.54 थ्रो किया था। इसी प्रदर्शन ने उन्हें विश्व रैंकिंग में स्थान बनाने में मदद की।
 
पिछली पांच प्रतियोगिता में प्रदर्शन
 
अनुरानी
 
प्रतियोगिता प्रदर्शन तारीख पदक
 
एशियन चैंपियनशिप, दोहा 60.22 मीटर 21 अप्रैल 2019 रजत
 
गोल्डेन स्पाइक्स, ओस्तर्वा 60.20 मीटर 20 जून 2019 कांस्य
 
एथलेटिसिमा, लॉसेन 59.35 मीटर 5 जुलाई 2019 7वां स्थान
 
फेडरेशन कप, पटियाला 62.54 मीटर 17 मार्च 2019 स्वर्ण
 
ऑफेनबर्ग 60.70 मीटर 26 मई 2019 चौथा स्थान
 
-----------------------------------------------------------------------------------------
शिवपाल सिंह
 
प्रतियोगिता प्रदर्शन तारीख पदक
 
एशियन चैंपियनशिप, दोहा 86.23 मीटर 22 अप्रैल 2019 रजत
 
गोल्डेन स्पाइक्स, ओस्तर्वा 79.69 मीटर 20 जून 2019 8वां स्थान
 
बिसलेट गेम्स, ओस्लो 80.87 मीटर 5 जुलाई 2019 8वां स्थान
 
फेडरेशन कप, पटियाला 82.56 मीटर 17 मार्च 2019 स्वर्ण
रिलेटेड पोस्ट्स