नेट शीवर-ब्रंट ने रचा इतिहास, डब्ल्यूपीएल का पहला शतक जड़ा
मुंबई इंडियंस की आरसीबी पर 15 रनों की शानदार जीत,
खेलपथ संवाद
वडोदरा। मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 15 रन से हरा दिया। सोमवार को वडोदरा में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेट शीवर ब्रंट के नाबाद शतक और हीली मैथ्यूज की अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 199 रन बनाए। जवाब में आरसीबी निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 184 रन ही बना सकी। उनके लिए ऋचा घोष ने सर्वाधिक 90 रनों की पारी खेली।
टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने एक मजबूत और संतुलित पारी खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद हीली मैथ्यूज और नेट शीवर ब्रंट ने पारी को संभाला और आक्रामक अंदाज में आगे बढ़ाया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 131 रन की शानदार साझेदारी हुई, जिसने मुंबई को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया। हीली मैथ्यूज ने 39 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 56 रन बनाए, जबकि ब्रंट ने पूरे मैच पर अपना दबदबा कायम रखते हुए नाबाद रहते हुए शतक जड़ा। अंत के ओवरों में मुंबई ने रन गति बनाए रखी और आरसीबी के गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया। आरसीबी की ओर से लॉरेन बेल सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने दो विकेट लिए।
नेट शीवर ब्रंट ने महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में पहला शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ वडोदरा में खेले गए मुकाबले में 57 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का शामिल था। इस पारी के साथ वह डब्ल्यूपीएल इतिहास की सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर सूची में शीर्ष पर पहुंच गईं। उनसे पहले जॉर्जिया वॉल (99*), सोफी डिवाइन (99), एलिसा हीली (96*), बेथ मूनी (96*) और स्मृति मंधाना (96) जैसे बड़े नाम शतक से चूक गए थे, लेकिन ब्रंट ने यह उपलब्धि हासिल कर महिला प्रीमियर लीग में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।
200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले के भीतर ही टीम ने 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिए और मैच लगभग मुंबई की पकड़ में चला गया। हालांकि, इसके बाद रिचा घोष ने एक छोर संभाले रखा और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया। ऋचा घोष ने 50 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाए और आखिरी दो ओवरों में 43 रन बटोरे। इसके बावजूद उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला और टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 184 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से हीली मैथ्यूज ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 3 विकेट लिए, जबकि शबनिम इस्माइल ने 2 अहम विकेट झटके।
