लिन चुन-यी बने इंडिया ओपन पुरुष एकल चैम्पियन
दक्षिण कोरिया की एन से-यंग ने जीता महिला एकल का खिताब
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारत की राजधानी में खेले गए इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सिंगल्स मुकाबलों में शीर्ष खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। पुरुष एकल में चाइनीज ताइपे के लिन चुन-यी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता, जबकि महिला एकल में दक्षिण कोरिया की विश्व नंबर एक खिलाड़ी एन से-यंग ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित कर टूर्नामेंट का ताज अपने नाम किया।
चाइनीज़ ताइपे के लिन चुन-यी ने इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेमों में 21-10, 21-18 से हराया। यह लिन का करियर का पहला सुपर 750 खिताब है। विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज 26 वर्षीय लिन ने आक्रामक खेल दिखाते हुए पूरे मैच में बढ़त बनाए रखी। मलयेशिया ओपन में शुरुआती हार के बाद इंडिया ओपन में खिताब जीतना उनके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साबित हुआ। लिन ने कहा कि इस जीत से उन्हें यह भरोसा मिला है कि वे विश्व के शीर्ष 10 खिलाड़ियों में जगह बना सकते हैं।
महिला एकल में दक्षिण कोरिया की विश्व नंबर एक खिलाड़ी एन से-यंग ने अपना दबदबा कायम रखते हुए खिताब जीता। फाइनल में उन्होंने चीन की वर्ल्ड नंबर दो खिलाड़ी वांग झी यी को 21-13, 21-11 से हराया। एन से-यंग पूरे मुकाबले में पूरी तरह नियंत्रण में नजर आईं और अपनी बेहतरीन मूवमेंट व सटीक शॉट्स के दम पर आसानी से जीत दर्ज की। यह इस सीजन में उनका दूसरा खिताब है। जीत के बाद एन ने कहा कि लगातार मैच खेलने के बावजूद वह खुद को मजबूत महसूस कर रही हैं और उनका फोकस आक्रामक खेल पर बना हुआ है।
