दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वैभव का वैभवशाली प्रदर्शन
यूथ वनडे सीरीज जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने
प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए सूर्यवंशी
खेलपथ संवाद
बेनोनी। भारतीय अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और आखिरी यूथ वनडे में 233 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर गरजा। 14 वर्षीय बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन पारियों में कुल 206 रन बनाए, जिसमें एक शतक और अर्धशतक शामिल है। वैभव प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
बुधवार को बेनोनी में खेले गए आखिरी मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 393 रन बनाए। इस दौरान वैभव सू्र्यवंशी और आरोन जॉर्ज ने शानदार शतकीय पारियां खेलीं। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की अंडर-19 टीम 35 ओवर में 160 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए किशन सिंह ने तीन और मोहम्मद एनान ने दो विकेट लिए जबकि हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान, उधव मोहन और आरएस अंबरीश और वैभव सूर्यवंशी ने एक-एक सफलता अपने नाम की।
अंडर-19 विश्व कप से पहले भारतीय टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप इस बात का सबूत है। अंडर-19 विश्व कप का आयोजन 15 जनवरी से छह फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में होगा। 16 टीमों का चार ग्रुप में बांटा गया है। पांच बार की अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम को ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, अमेरिका और बांग्लादेश के साथ शामिल किया गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी से अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद टीम का सामना 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हरारे में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय अंडर-19 टीम का नेतृत्व किया। पहले मैच में उतरते ही उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह यूथ वनडे में किसी टीम की कमान संभालने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के अहमद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा। शहजाद ने साल 2007 में 15 साल 141 दिन की उम्र में पाकिस्तान की अंडर-19 टीम की कप्तानी की थी। अब यूथ वनडे सीरीज जीतने वाले भी वह सबसे युवा कप्तान बन गए हैं।
इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर गरजा। 14 वर्षीय बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन पारियों में कुल 206 रन बनाए, जिसमें एक शतक और अर्धशतक शामिल है। आखिरी मुकाबले में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 74 गेंदों में नौ चौके और 10 छक्के की सहायता से 127 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस मैच में दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।
वैभव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अपने पहले शतक के साथ वैभव ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। 14 वर्षीय वैभव पांच अलग-अलग देशों में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। इससे पहले उन्होंने भारत, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतकीय पारी खेली थी। वैभव ने इस मुकाबले में 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
आरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान वैभव ने 127 रन बनाए। वहीं, जॉर्ज 118 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके अलावा वेंदात त्रिवेदी ने 34, अभिज्ञान कुंडु ने 21 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद एनान और हेनिल पटेल क्रमश: 28 और 19 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 394 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे नहीं टिक सकी। उनके लिए पॉल जेम्स ने 41, डैनियल बॉसमैन ने 40, कॉर्न बोथा ने 36* और जेसन रॉल्स ने 19 रन बना। 160 के स्कोर पर टीम ऑलआउट हो गई।
