नीता अम्बानी की सम्मान पार्टी में भारतीय महिला क्रिकेटर्स का जलवा
रिलायंस फाउंडेशन के बैनर तले प्रतिका, हरलीन तक ने चुराई महफिल
खेलपथ संवाद
मुम्बई। मुंबई में पांच जनवरी को रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अम्बानी ने एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। 'यूनाइटेड इन ट्रंफ' नाम के इस कार्यक्रम में महिला, पुरुष और दृष्टिबाधित महिला वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीमों को सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं भारतीय महिला क्रिकेटर्स, जिन्होंने अपने स्टाइल और ग्रेस से सभी का ध्यान खींच लिया।
नीता अम्बानी के साथ इस इवेंट में रोहित शर्मा बेहद स्मार्ट और कॉन्फिडेंट अंदाज में नजर आए। उन्होंने डार्क ब्लैक टेक्सचर्ड ब्लेजर के साथ ब्लैक टी-शर्ट और ट्राउजर पहना था। वहीं नीता अम्बानी पिंक साड़ी में एलिगेंस और ग्रेस का परफेक्ट उदाहरण दिखीं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम की कप्तान दीप्तिका टीसी भी इस समारोह में मौजूद रहीं। दीप्तिका टीसी ने क्लासिक ब्लैक सूट के साथ व्हाइट शर्ट पहनी और सादे हेयरस्टाइल में बेहद एलिगेंट नजर आईं। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने ब्लैक और रेड साड़ी के साथ ब्लैक ब्लाउज और ब्रोकेड-एम्ब्रॉयडरी कॉर्सेट पहनकर बेहद स्टाइलिश लुक कैरी किया।
भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इस मौके पर एमराल्ड ग्रीन गाउन पहना, जिसके ऊपर उन्होंने क्रॉप्ड ब्लेजर स्टाइल किया। उनका यह लुक बेहद रिफाइंड और मॉडर्न नजर आया। अरुंधति रेड्डी ने सिल्वर एम्बेलिशमेंट्स से सजे ग्रे सूट में शिरकत की, जबकि राधा यादव ऑफ-शोल्डर डिज़ाइन वाली आइस-ब्लू मिडी ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं।
भारतीय क्रिकेट की चैम्पियन खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑल-ब्लैक आउटफिट में सबका ध्यान खींचा। उन्होंने स्ट्रैपलेस ब्लाउज और फ्लेयर्ड पैंट्स पहनी, जिसमें कलरफुल फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई थी। साइड-पार्टेड खुले बाल, चंकी ब्रेसलेट्स और मिनिमल मेकअप के साथ उनका यह लुक बेहद ट्रेंडी और कॉन्फिडेंट नजर आया।
हरलीन देओल ने ब्लैक ब्लेजर ड्रेस में शिरकत की, जिसमें फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी और फिटेड सिलुएट देखने को मिला। स्मोकी आईज और मिनिमल एक्सेसरीज ने उनके लुक को और निखारा। वहीं, प्रतिका रावल क्रीम कलर के लॉन्ग ओवरकोट में हमेशा की तरह बेहद एलिगेंट नजर आईं।
पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने इस समारोह के लिए सिम्पल लेकिन स्टाइलिश लुक चुना। उन्होंने व्हाइट शीयर सिल्क ब्लाउज को ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट्स के साथ पेयर किया। रेड हील्स और रेड लिपस्टिक ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने ऑल-ब्लैक आउटफिट में अपनी सादगी और क्लास का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। सिल्वर एम्बेलिशमेंट्स वाला ब्लैक ब्लेजर, मैचिंग पैंट्स और ब्लैक लोफर्स में वह बेहद ग्रेसफुल नजर आईं।
