सूर्या और तन्वी के बीच होगा महिला एकल का खिताबी मुकाबला

राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिपः पुरुषों के फाइनल में संजीवी-राघव

खेलपथ संवाद

विजयवाड़ा। राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप में महिला एकल का फाइनल 19 वर्षीय सूर्या करिश्मा तमिरी और 14 वर्षीय तन्वी पात्री के बीच होगा। राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पुरुषों का फाइनल संजीवी-राघव के बीच खेला जाएगा।

महिला एकल के सेमीफाइनल में तन्वी ने श्रुति मूंदड़ा को 18-21, 21-12, 21-15 से मात दी। पहला गेम हारने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की। सूर्या ने रक्षिता श्री को 21-18, 18-21, 21-9 से हराया। पहला गेम हारने के बाद रक्षिता ने दबाव बनाया और दूसरे गेम में बराबरी की।

विजयवाड़ा की सूर्या ने हालांकि तीसरा गेम 21-9 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। सूर्या ने क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय उन्नति हुड्डा को हराकर उलटफेर किया था। पुरुष एकल फाइनल में ऋत्विक संजीवी का मुकाबला राघव से होगा। ऋत्विक ने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय किरण जॉर्ज को 21-16, 17-21, 22-20 से हराया। राघव ने तरुण मानेपल्ली को 21-17, 11-21, 21-11 से मात दी।

रिलेटेड पोस्ट्स