युवा पीढ़ी को केडी विश्वविद्यालय में मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

शासी निकाय की पहली बैठक में कुलाधिपति डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने दिए सुझाव

मथुरा। आज भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली निर्णायक मोड़ पर खड़ी है। उच्च शिक्षा किसी भी देश के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मौजूदा समय में उच्च शिक्षा को वैश्वीकरण, प्रतिस्पर्धा और प्रौद्योगिकी के तीव्र विकास एवं अनुप्रयोग सहित कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में हम युवा पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर समाज और राष्ट्र का भला कर सकते हैं। यह सुझाव शुक्रवार शाम के.डी. मेडिकल कॉलेज के सभागार में आहूत केडी विश्वविद्यालय शासी निकाय की पहली बैठक में कुलाधिपति डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने विद्वतजनों को दिए।

शासी निकाय की बैठक से पहले केडी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनेष लाहौरी, कुलसचिव डॉ. विकास कुमार अग्रवाल, उपकुलपति डॉ. गौरव सिंह ने गणमान्य विद्वतजनों को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। बैठक में कुलाधिपति डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने विश्वविद्यालय की विभिन्न समितियों एवं परिषदों के गठन में आवश्यक सुझाव देते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया। डॉ. अग्रवाल ने कुलपति और कुलसचिव को केडी विश्वविद्यालय को चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी विश्वविद्याल बनाने को प्रोत्साहित किया।

उपकुलाधिपति मनोज अग्रवाल ने कहा कि केडी विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा के उच्च मानकों का गम्भीरता से पालन करना होगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि उच्च शिक्षा में श्रेष्ठ मानक स्थापित करने का विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल डिग्री देना नहीं बल्कि ज्ञान का सृजन, नेतृत्व प्रशिक्षण, समग्र व्यक्तित्व विकास और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना भी है, इसके लिए हम अनुसंधान, नवाचार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने का प्रयास करेंगे ताकि यहां से सक्षम और जिम्मेदार नागरिक बनकर निकलें।

जीएलए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अनूप कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय संचालन हेतु अपने अनुभव और सुझाव साझा करते हुए कुलाधिपति डॉ. रामकिशोर अग्रवाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 1997 में शुरू की गई शिक्षा के विकास की गौरवमयी शैक्षिक यात्रा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। डॉ. गुप्ता ने कहा कि डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ब्रज क्षेत्र में उच्च शिक्षा के जन्मदाता हैं। उनके निर्देशन में केडी विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के नए मानक स्थापित करेगा इसमें कोई संदेह नहीं है।

सीए कुलदीप अरोरा ने केडी विश्वविद्यालय के वित्तीय रखरखाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। बैठक में आगरा कॉलेज आगरा के पूर्व विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान डॉ. सुरेश चंद्र अग्रवाल, जाने-माने शिक्षाविद् डॉ. अम्बरीश अग्रवाल, जीएलए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अनूप कुमार गुप्ता, उद्योगपति मेघश्याम वार्ष्णेय, सीए कुलदीप अरोरा, अधिवक्ता महावीर प्रसाद जैन, संजीव मित्तल आदि उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में कुलसचिव डॉ. विकास कुमार अग्रवाल ने सभी विद्वतजनों के सुझावों और अनुभवों को प्राथमिकता देने का भरोसा देते हुए सभी का आभार माना। कुलसचिव डॉ. अग्रवाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं में नैतिक, बौद्धिक और सामाजिक मूल्यों का विकास करना ही केडी विश्वविद्यालय का एकमात्र लक्ष्य होगा ताकि वे जीवन की हर तरह की जटिलताओं से आसानी से निपट सकें।

रिलेटेड पोस्ट्स