राष्ट्रीय पुरस्कार चयन समिति में 12 लोग शामिल
पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज, पत्रकार और खिलाड़ियों को मिली जगह
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने साल 2025 के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार के लिए चयन समिति के गठन की घोषणा कर दी है। यह समिति खिलाड़ियों और कोचों के नामों की अनुशंसा संबंधित पुरस्कार योजनाओं के अनुसार करेगी।
जारी आदेश के अनुसार, समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा करेंगे। समिति में खेल जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों, खिलाड़ियों, कोचों और खेल पत्रकारों को शामिल किया गया है। समिति में जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा (अध्यक्ष), झूलन गोस्वामी (क्रिकेटर), एम.एम. सोमैया (हॉकी), अपर्णा पोपट (बैडमिंटन), विजय लोकपल्ली (खेल पत्रकार), हेमंत रस्तोगी (खेल पत्रकार, अमर उजाला), एच.एन. गिरीशा (पैरा स्पोर्ट्स विशेषज्ञ), गगन नारंग (निशानेबाज, ओलम्पियन), देवेंद्र कुमार राठौर (जिम्नास्टिक्स, द्रोणाचार्य अवार्डी), सीईओ, टॉप्स – स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, ईडी (टीम्स) – स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, डॉ. शभित जैन, संयुक्त सचिव, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (सदस्य सचिव)।
खेल मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि समिति के सदस्यों को यात्रा भत्ता, डियरनेस अलाउंस और आवास की सुविधाएं केंद्र सरकार के ग्रुप ‘ए’ अधिकारियों के नियमों के अनुसार उपलब्ध कराई जाएंगी। यह आदेश युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री की स्वीकृति के बाद जारी किया गया है, जिन्हें पुरस्कार योजनाओं के किसी भी प्रावधान में आवश्यकतानुसार शिथिलता प्रदान करने का अधिकार है। इस निर्णय के साथ वर्ष 2025 के प्रतिष्ठित खेल पुरस्कारों के लिए चयन प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।
