ब्रज क्षेत्र के लोगों को के.डी. हॉस्पिटल में मिलेगी पथरी की समस्या से पूरी आजादी
एक माह के चिकित्सा शिविर में दूरबीन विधि से होंगे सभी तरह के ऑपरेशन
हर शुक्रवार को बिना शुल्क होगा निःसंतानता और गुप्त रोगों का सम्पूर्ण इलाज
मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के यूरोलॉजी विभाग द्वारा ब्रज क्षेत्र के लोगों को पथरी की समस्या से पूरी तरह से निजात दिलाने के लिए एक जनवरी 2026 से एक माह के चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्टों द्वारा जहां दूरबीन विधि से बहुत कम पैसे में सभी तरह के पथरी ऑपरेशन किए जाएंगे वहीं प्रति शुक्रवार निःसंतान दम्पतियों तथा गुप्त रोगों से पीड़ित लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट डॉ. अकील लतीफ ने बताया कि ब्रज क्षेत्र में गुर्दे की पथरी एक आम स्वास्थ्य समस्या है जिसमें काफी दर्द और तकलीफ होती है। आर्थिक परेशानी के चलते प्रायः लोग पथरी का ऑपरेशन नहीं कराते तथा दर्द निवारक दवाएं लेकर अपनी किडनी को खराब कर लेते हैं। यहां ऐसे मरीज ही आते हैं जिनकी पथरी के चलते किडनी खराब हो चुकी होती है। डॉ. अकील लतीफ ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल प्रबंधन ने ब्रज और उसके आसपास के लोगों को पथरी की बीमारी से पूरी तरह आजादी दिलाने के लिए ही एक माह के चिकित्सा शिविर के आयोजन का फैसला लिया है।
डॉ. अकील लतीफ ने बताया कि गुर्दे की पथरी ठोस खनिज जमाव होती है जो गुर्दे के अंदर तब बनती है जब कैल्शियम, ऑक्सालेट और यूरिक एसिड जैसे पदार्थ मूत्र में अत्यधिक मात्रा में जमा हो जाते हैं। इनका आकार अलग-अलग हो सकता है और इनसे पीठ या बगल में तेज दर्द, पेशाब करते समय दर्द, पेशाब में खून आना, मतली और बार-बार पेशाब करने की इच्छा जैसे लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को ऐसी समस्या है, उन्हें बिना विलम्ब किए एक माह के चिकित्सा शिविर का लाभ उठाना चाहिए। हॉस्पिटल प्रबंधन ने बहुत कम पैसे में दूरबीन विधि से पथरी के ऑपरेशन करने का फैसला लिया है।
यूरोलॉजिस्ट डॉ. यूनिस मुश्ताक ने बताया कि संस्थान के चेयरमैन श्री मनोज अग्रवाल चाहते हैं कि ब्रज क्षेत्र के किसी भी मरीज को पथरी के इलाज और ऑपरेशन के लिए दूसरे शहरों की तरफ न भागना पड़े। डॉ. मुश्ताक ने बताया कि चिकित्सा शिविर में यूरोलॉजी विभाग द्वारा पथरी की समस्या से पीड़ित लोगों का सभी तरह का उपचार और ऑपरेशन बहुत कम पैसे में किया जाएगा। इतना ही नहीं जो लोग प्रोस्टेट, निःसंतानता तथा गुप्त रोगों से परेशान हैं उनका प्रत्येक शुक्रवार को मुफ्त इलाज होगा।
डॉ. यूनिस मुश्ताक ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल में एडवांस लेजर दूरबीन विधि से ऑपरेशन किए जाएंगे। शिविर का मुख्य उद्देश्य पथरी मुक्त ब्रज है। उन्होंने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल में निःसंतान दम्पतियों को आधुनिक तकनीक से किफायती दरों पर इलाज मुहैया करवाया जाता है। हॉस्पिटल प्रबंधन ने निःसंतान दम्पतियों तथा सभी तरह के गुप्त रोगों से पीड़ित व्यक्तियों का प्रति शुक्रवार को निःशुल्क उपचार करने का फैसला लिया है।
